चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब की दो अन्य लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का एलान कर दिया। नई दिल्ली में हुई बैठक में श्री आनंदपुर साहिब सीट से मनीष तिवारी और संगरूर से केवल ढिल्लों के नाम पर मुहर लगा दी गई। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने फोन पर दी। प्रत्याशियों के नामों का विधिवत एलान जल्द कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार बैठक चार सीटों पर प्रत्याशियों के चयन के लिए बुलाई गई थी लेकिन पार्टी ने बठिंडा और फिरोजपुर सीटों के लिए फिलहाल प्रत्याशी तय करने का काम टाल दिया है। माना जा रहा है कि पार्टी इन सीटों पर अकाली दल द्वारा अपने प्रत्याशी घोषित किए जाने का इंतजार करेगी। दूसरी ओर पिछली बैठक में फतेहगढ़ साहिब और फरीदकोट सीटों पर घोषित किए गए प्रत्याशियों को लेकर उठे विवाद पर आलाकमान की बैठक में कोई चचाज़् नहीं हुई। हालांकि माना जा रहा था कि वाल्मीकि समुदाय के ऐतराज को देखते हुए पार्टी इन दोनों सीटों में से किसी एक पर प्रत्याशी बदल सकती है। इसके अलावा होशियारपुर, जालंधर और फरीदकोट सीट पर प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत के मुद्दे को भी आलाकमान ने नजर अंदाज कर दिया है। इस बीच श्री आनंदपुर साहिब और संगरूर सीट पर प्रत्याशियों के एलान की खास बात यह रही कि दोनों प्रत्याशियों को कैप्टन अमरिंदर सिंह की पसंद बताया जा रहा है। इस मामले में पार्टी ने प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ द्वारा सुझाए गए प्रत्याशियों को अनदेखा कर दिया गया। संगरूर सीट के लिए पार्टी की प्रदेश प्रभारी आशा कुमारी और प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ किसी हिंदू प्रत्याशी की मांग कर रहे थे जबकि कैप्टन अपने करीबी केवल ढिल्लों को टिकट दिलवाना चाहते थे। इसी तरह श्री आनंदपुर साहिब सीट पर भी कैप्टन की पसंद मनीष तिवारी थे जबकि जाखड़ मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कैप्टन संदीप संधू को टिकट दिलाना चाहते थे। गुरुवार को हुई बैठक में कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा, प्रदेश प्रभारी आशा कुमारी और प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ भी मौजूद थे।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------