नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Captain leaving Congress : पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में जारी राजनितिक घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच अपने दिन के दिल्ली दौरे से लोटे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने बड़ा बयान देते हुए अपनी ही पार्टी को झटका दे दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वह कांग्रेस पार्टी में नहीं रहेंगे और न ही भाजपा ज्वाइन करेंगें।
I’ll leaving congress but not joining BJP : नई पार्टी के लिए करीबियों से करेंगे विचार
भाजपा ज्वाइन न करने के फैसले के बाद नई पार्टी के गठन के सवाल पर कैप्टन ने कहा कि वह अपने करीबियों से विचार कर के फैसला लेंगे। सिद्धु के बारे में बोलते हुए कैप्टन ने कहा कि सिद्धु पंजाब के लिए सही नहीं है और अगामी विधानसभा चुनावों में सिद्दु कहीं से भी चुनाव लड़े मै उसे जीतने नहीं दूंगा। उन्होनें कहा कि सिद्धु का काम पार्टी चलाना है और चन्नी का काम सरकार चलाना है। सरकार के काम में कोई दखल नहीं होना चाहिए है।
कैप्टन ने कहा कि मेरे साढ़े 9 साल के कार्यकाल में कई प्रधान रहे पर जैसा हाल कांग्रेस का सिद्धु ने किया ऐसा किसी ने नहीं किया था।
BJP भी नहीं करेंगे ज्वाइन
Captain leaving Congress : इसके बाद कैप्टन के BJP में जाने की अटकले तेज़ हो गई हैं। जिसके बाद कैप्टन ने इन अटकलों पर भी विराम लगते हुए कहा की वह अभी BJP भी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। इससे पहले कल कैप्टन गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे और कृषि बिलों को रद्द करने की उन्होंने अमित शाह से की थी।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मिले
इसके बाद कैप्टन ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ भी मीटिंग की जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा के कई मुद्दों पर बातचीत हुई। साथ ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार आ रहे ड्रोनो पर भी चर्चा हुई।