
मोहाली (वीकैंड रिपोर्ट) : Blast in Mohali सोमवार शाम को मोहाली के सोहाना में स्थित पंजाब पुलिस इंटैलिजैंस के मुख्यालय में बम ब्लास्ट होने की खबर है। धमाका इतना भयानक था कि पूरी बिल्डिंग के शीशे चकनाचूर हो गए। वहीं इस धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई। इसके बाद सारे पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शाम करीब 7ः45 की बताई जा रही है। मौके पर एसएसपी आईजी ने पहुंचकर जरुरी जांच भी शुरू कर दी है।
Blast in Mohali : RPG से हुआ हमला
पंजाब खुफिया दफ्तर की तीसरी मंजिल पर विस्फोट की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि रॉकेट लांचर से चलने वाला ग्रेनेड इमारत की तीसरी मंजिल पर फेंका गया। धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। धमाके के बाद पूरी बिल्डिंग के शीशे टूट गए। आशंका जताई जा रही है कि यह हमला RPG से हुआ है। RPG यानी कि रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड।

Blast in Mohali हमले के बाद सामने आई तस्वीरों में टूटे हुए ग्रेनेड की तस्वीर देखी जा सकती है। लेकिन दूसरी तरफ पंजाब पुलिस ने इसे आतंकी घटना के तौर पर पुष्टि नहीं की है। पंजाब पुलिस का कहना है कि यह एक छोटा धमाका था। एसपी के मुताबिक ब्लास्ट बाहर से हुआ है और मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक सीएम भगवंत मान ने भी मोहाली धमाके पर पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।
एसपी रविंद्र पाल सिंह ने बयान जारी कर कहा कि हमला रॉकेट लॉन्चर से किया गया था। जिसमें खुफिया विभाग के मुख्यालय की चौथी मंजिल को निशाना बनाया गया। पूरे जिले को छावनी में तब्दील किया गया है। फिलहाल घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। साथ ही कहा कि कोई नुकसान नहीं हुआ है। मीडिया रिपोट्स में कहा जा रहा है कि आसपास की बिल्डिंग भी प्रभावित हुई हैं. वहीं खुफिया विभाग की ये बिल्डिंग सुहाना साहब गुरुद्वारा के पास स्थित है. खुफिया विंग के सूत्रों का कहना है कि धमाका रॉकेट ग्रेनेड हमले के कारण हुआ है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




