वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)- Trump tariff bomb : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ऑटो आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की। व्हाइट हाउस का कहना है कि इस कदम से घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि इससे उन ऑटो कंपनियों पर वित्तीय दबाव भी बढ़ सकता है जो ग्लोबल सप्लाई चेन पर निर्भर हैं। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, “यह वृद्धि को लगातार प्रोत्साहित करता रहेगा। हम प्रभावी रूप से 25% टैरिफ वसूलेंगे।” अमेरिका में इंपोर्ट कारों पर भारी टैरिफ लगाए जाने वाला ट्रंप का ये फैसला 2 अप्रैल से प्रभावी होगा। इसका असर खासतौर पर विदेशों में बनी कारों और हल्के ट्रकों पर भी देखा जाएगा। ट्रंप के विदेशी कारों पर भारी टैरिफ लगाने का सबसे ज्यादा फायदा एलन मस्क को होगा।
Trump tariff bomb : दरअसल वह टेस्ला कंपनी के मालिक हैं। टेस्ला अमेरिका में बेची जाने वाली सभी कारों को कैलिफ़ोर्निया और टेक्सास में बनाती है। इसका मतलब तो साफ है कि टेस्ला की कारों पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा। टेस्ला ट्रंप के टैरिफ नियम से बाहर है। हालांकि इंपोर्टेड पार्ट्स पर टैरिफ की वजह से कंपनी की प्रोडक्शन कॉस्ट में बढ़ोतरी जरूर देखने को मिलेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------