नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Toll Tax : जब भी आप टोल से गुजरते हैं तो आपको टोल टैक्स देना पड़ता है। अगर टोल वसूलने वाले देश के टॉप 10 प्लाजा की ही बात करें तो पिछले 5 साले के कलेक्शन का यह आंकड़ा लगभग 14 हजार करोड़ रुपए का बैठता है। यह आंकड़ा खुद 20 मार्च को लोकसभा में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने दिया है। आंकड़ों के अनुसार, भरथना देश में सबसे अधिक टोल जमा करने वाला टोल प्लाजा है।
गुजरात में NH-48 के वडोदरा-भरूच हिस्से पर स्थित इस टोल प्लाजा ने पिछले पांच वित्तीय वर्षों (2019-20 से 2023-24) में इसने 2,043.81 करोड़ रुपये का टोल जमा किया। अकेले 2023-24 में ही इसने 472.65 करोड़ रुपये का सबसे अधिक टोल जमा किया था। इसके बाद राजस्थान का शाहजहांपुर टोल प्लाजा है, जो दिल्ली को मुंबई से जोड़ने वाले NH-48 के गुड़गांव-कोटपुतली-जयपुर खंड पर स्थित है। MoRTH के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले पांच सालों में शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर 1,884.46 करोड़ रुपए का टोल वसूला गया। पश्चिम बंगाल का जलाधुलागोरी टोल प्लाजा तीसरे स्थान पर है, जिसने 2019-20 से 2023-24 के दौरान 1,538.91 करोड़ रुपए का टोल वसूला। यह NH-16 के धनकुनी-खड़गपुर खंड पर स्थित है, जो भारत के पूर्वी तट पर चलता है और प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना का हिस्सा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------