
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- These things will be cheaper from September 22 : 22 सितंबर से लोगों को बहुत सी चीजें सस्ती मिलेंगाी। दरअसल जीएसटी कटाैती उस दिन से लागू हो रही हैं। वैसे AC, TV और कार-बाइक तक के दाम में बड़ी कटौती हो रही है। 33 दवाओं पर जीएसटी हटाया गया है वहीं मेडिकल में यूज होने वाले ऑक्सीजन पर 12% जीएसटी लागू था, जिसे अब हटा दिया गया है। प्रोक्टर एंड गैम्बल (P&G), हिंदुस्तान यूनिलीवर, लॉरियल, ITC और ब्रिटानिया जैसी कंपनियों ने अखबारों और सोशल मीडिया पर नए दामों की घोषणा कर दी है। P&G ने हेड एंड शोल्डर्स और पैंटीन शैंपू, पैम्पर्स डायपर, जिलेट शेविंग क्रीम, ओल्ड स्पाइस डिओडोरेंट और विक्स वेपोरब के दाम घटा दिए हैं। केंद्र सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि पुराने पैकेज और रैपर को कंपनियां 31 मार्च 2026 तक इस्तेमाल कर सकती हैं। यानी बाजार में उपभोक्ताओं को कुछ समय तक पुरानी पैकिंग में ही सामान मिलेगा, लेकिन उस पर कीमत जीएसटी कटौती के बाद की लिखी हुई मिलेगी।
पैक्ड फूड और किराना आइटम्स
मक्खन, घी, चीज, पनीर (प्री-पैक्ड): 12% से 5% या 0%।
बिस्किट, आइसक्रीम, जूस, नमकीन, कॉर्न फ्लेक्स: 18% से 5%।
दूध युक्त पेय, फ्रूट पल्प, कंडेंस्ड मिल्क: 18% से 5%।
भारतीय ब्रेड (रोटी आदि): 0% जीएसटी।
20 लीटर की बोतल में पैक्ड ड्रिंकिंग वॉटर: सस्ता।
ये बदलाव भोपाल के किराना स्टोर्स और सुपरमार्केट्स में तुरंत लागू होंगे, जिससे परिवारों का खर्चा 5-10% तक कम हो सकता है।
पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स
साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, हेयर ऑयल, टैल्कम पाउडर: 18% से 5%।
टूथब्रश, फेस पाउडर: 18% से 5%।
भोपाल की महिलाओं और युवाओं के लिए ये बड़ी राहत है, क्योंकि ब्यूटी प्रोडक्ट्स अब सस्ते मिलेंगे।
दवाएं और हेल्थकेयर
जीन थेरेपी और रेयर डिजीज की दवाएं (जैसे Dinutuximab): 0% जीएसटी।
फूड फॉर स्पेशल मेडिकल पर्पज (FSMP): इंपोर्ट पर छूट।
लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस: 18% से 0%।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











