
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) – Stock markets drop on tariff concerns : आज शेयर बाज़ार में भारी गिरावट दर्ज की गई। बैंकों के शेयरों में बिकवाली के चलते सेंसेक्स निफ्टी में भारी गिरावट हुई। यह गिरावट अमेरिका द्वारा भारतीय सामानों पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लागू होने के एक दिन बाद आई। सेंसेक्स 657 अंकों की गिरावट के साथ 80,124 अंक पर खुला. जबकि निफ्टी 200 अंक फिसलकर 24,512 के स्तर पर शुरू हुआ। हालांकि थोड़े देर के बाद शेयर बाजार में थोड़ा सुधार हुआ, लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर ही कारोबार कर रहे हैं. 10 बजकर 2 मिनट में सेंसेक्स 428.93 अंक टूटकर 80357.61 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया निफ्टी 118.70 अंक गिरकर 24593.35 के लेवल पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, सन फार्मा, एनटीपीसी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ज्यादा नुकसान में दिखाई दिए। हालांकि, इटरनल, एशियन पेंट्स, टाइटन, मारुति और लार्सन एंड टुब्रो को फायदा होता दिखा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











