
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) – Stock Market Crash : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स और निफ्टी ने नकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की। आज आई गिरावट की वजह रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयरों के साथ-साथ आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही। सुबह 9:25 बजे तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 723 अंक गिरकर 80,728.03 पर आ गया, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 191 अंक गिरकर 24,559.95 पर आ गया।
Stock Market Crash : शेयर बाजार में आज की कमजोरी के पीछे सबसे बड़ी वजह अमेरिका से जुड़ी एक कानूनी खबर रही। अमेरिका की फेडरल अपील कोर्ट ने विदेशी आयात पर आपातकालीन शक्तियों के तहत टैरिफ लगाने की अस्थायी रूप से इजाजत दे दी, जिससे ग्लोबल तनाव फिर से बढ़ गया। अमेरिकी कोर्ट के इस फैसले से टैरिफ को लेकर असमंजस बना हुआ है और ग्लोबल बाजारों पर दबाव बढ़ा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











