नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– Stock Market… आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से रेपो दर को 6.5% पर अपरिवर्तित रखने के एलान के बाद बीएसई सेंसेक्स 615.13 (0.75%) अंकों की बढ़त के साथ 82,249.94 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 197.80 (0.79%) अंक या 0.16 प्रतिशत चढ़कर 25,052.80 अंक पर कारोबार करता दिखा।
Stock Market… सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक के शेयरों में उछाल आया। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 123.45 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,758.26 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 39.65 अंक या 0.16 प्रतिशत चढ़कर 25,052.80 अंक पर रहा। इससे पहले कल यानी 8 अक्टूबर को सेंसेक्स 584 अंक की तेजी के साथ 81,634 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 217 अंक की तेजी रही, ये 25,013 के स्तर पर बंद हुआ था।