मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Stock Market… क्षेत्रीय बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50 आज निचले स्तर पर खुले। इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक के कारण दबाव में रहे। सुबह करीब 9:50 बजे बीएसई सेंसेक्स 706 अंक या 0.83% की गिरावट के साथ 84,865.79 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी50 206 अंक या 0.79% गिरकर 25,973.15 पर पहुंच गया। इसके चलते कारोबार के पहले घंटे में ही बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 2 लाख करोड़ रुपये घटकर 475.78 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग, ऑटो और एनर्जी शेयरों में देखने को मिली।
Stock Market… आज निफ्टी 117 अंक गिरकर 26,061 पर खुला और बैंक निफ्टी 278 अंक गिरकर 53,556 पर खुला। Hero MotoCorp, Tech Mahindra, Infoys, ICICI Bank, Nestle India जैसे शेयरों में गिरावट आई थी. मेटल इंडेक्स में करीब 1.5% की तेजी दर्ज हो रही थी।