
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Shock to Anil Ambani : प्रसिद्ध बिजनेसमैन अनिल अंबानी पर ईडी की तरफ से बड़ा एक्शन लिया गया है। उनकी 3 हजार करोड़ की संपत्तियां अटैच कर दी गई हैं। अटैच संपत्तियों में मुंबई के बांद्रा स्थित पाली हिल वाला घर, दिल्ली का रिलायंस सेंटर और दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद, मुंबई, पुणे, ठाणे, हैदराबाद, चेन्नई, कांचीपुरम और ईस्ट गोदावरी में कई जमीन, ऑफिस और फ्लैट शामिल हैं।
ED की जांच के मुताबिक Reliance Home Finance Ltd (RHFL) और Reliance Commercial Finance Ltd (RCFL) ने जनता और बैंकों से लिए गए पैसे को गलत तरीके से इस्तेमाल किया। 2017–2019 के बीच Yes Bank ने RHFL में लगभग ₹2,965 करोड़ और RCFL में ₹2,045 करोड़ निवेश किए थे। बाद में ये निवेश डूब गए और दोनों कंपनियों पर हज़ारों करोड़ की बकाया रकम रह गई। वहीं, इस मामले पर अभी तक रिलायंस समूह से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बता दें, कुर्की करने की यह कार्रवाई 20 हजार करोड़ से ज्यादा के बैंक की राशि में हेर-फेर से संबंधित है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











