
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) – Sensex News : आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स 800 अंक गिर गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर भारी टैरिफ लगाए जाने का असर शेयर बाजार पर पड़ रहा है। BSE में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटल करीब 452 लाख करोड़ रुपये से घटकर 449 लाख करोड़ रुपये हो गया। मतलब, कारोबार के पहले 10 मिनट में ही निवेशकों की संपत्ति में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इस बिकवाली ने छोटे और मझोले कारोबारियों को भारी झटका दिया है।
शेयर बाजार में गिरावट का सबसे ज्यादा असर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर देखने को मिला। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 2% तक की गिरावट आई। सुबह लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में थे। ऑटो, एनर्जी, फार्मा, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, रियल्टी और पीएसई में सबसे अधिक गिरावट थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











