मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Sensex Market : आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार के दिन शेयर बाजार ने कमजोर अंतरास्ट्रीय संकेतों के बीच बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है। बीएसई सेंसेक्स 700 अंकों की गिरावट के साथ खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 23,200 के स्तर से नीचे आ गया। अंतरास्ट्रीय बाजारों में मंदी, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की सख्त मौद्रिक नीति और घरेलू आर्थिक चिंताओं ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है।
Sensex Market सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एशियन पेंट्स, जोमैटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.05 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------