मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Sensex Market : शेयर बाजार मंगलवार को धड़ाम होता हुआ दिखाई दिया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक दोपहर 12 बजकर 17 मिनट में 952.84 अंकों की गिरावट के साथ 80,801.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 80,732.93 अंकों के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंचा। निफ्टी का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 288.75 अंकों की गिरावट के साथ 24,379.50 अंकों पर कारोबार कर रहा है जबकि कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ 24,366.40 अंकों पर आ गई थी।
30 शेयरों वाले ब्लू-चिप पैक में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, नेस्ले, लार्सन एंड टूब्रो, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाइटन पिछड़ गए। टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर को लाभ हुआ। एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई, जबकि टोक्यो में तेजी रही। सोमवार को वॉल स्ट्रीट अधिकतर बढ़त के साथ बंद हुआ। एक दिन पहले सेंसेक्स का मार्केट कैप 4,60,06,557.30 करोड़ रुपए था। जो मंगलवार को सेंसेक्स के 1000 से ज्यादा अंकों के नीचे जाने के बाद 4,56,89,322.41 करोड़ रुपए पर आ गया, जिसकी वजह से बीएसई के मार्केट कैप को 3,17,234.89 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------