
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Sensex Market : घरेलू शेयर मार्केट में आज निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। निवेशकों का 15 मिनट में 2.52 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 800 अंक से अधिक की गिरावट आई जबकि निफ्टी 24,600 अंक से नीचे आ गया। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 764.88 अंक फिसलकर 80,839.90 पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 222.20 अंक फिसलकर 24,574.70 पर कारोबार कर रहा था।
Sensex Market : सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। अदाणी पोर्ट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर में तेजी रही। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे जबकि शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











