वाशिंगटन (वीकैंड रिपोर्ट)-Sensex Market : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के तमाम देशों पर टैरिफ का ऐलान कर दिया है। भारत पर 26 फीसदी टैरिफ का ऐलान हुआ है। इस टैरिफ से आज शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ है। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 450 अंकों तक नीचे चला गया दूसरी ओर निफ्टी भी 180 से ज्यादा अंकों तक टूटा। एक दिन पहले जब शेयर बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का मार्केट कैप 4,12,98,095.60 करोड़ रुपए था। जो गुरुवार को बाजार खुलते ही 4,09,71,009.57 करोड़ रुपए पर आ गया। इसका मतलब है कि बीएसई के मार्केट में एक मिनट में 3,27,086.03 करोड़ रुपए कम हो गए।
शेयर बाजार के 21 करोड़ से ज्यादा निवेशकों को सुबह सुबह 3.27 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। शुरुआती कारोबार में IT और Auto में गिरावट जबकि Pharma सेक्टर में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई। करीब 854 शेयरों में तेजी, 1295 शेयरों में गिरावट और 157 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, ओएनजीसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे, जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, सिप्ला, एनटीपीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स लाभ में रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------