
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Sensex Market : शे आज शेयर बाजार में फिर गिरावट का रुख है। आंकड़ों को देखें तो बीएसई ओपन के होने के एक मिनट के अंदर 600 से ज्यादा अंक गंवा गया और निवेशकों को 2.39 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 180 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली। बाजार में गिरावट के साथ कामकाज हो रहा है। सेंसेक्स 960 अंकों की गिरावट के साथ 76,438.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।
Sensex Market : वहीं निफ्टी 23300 के नीचे फिसला है। अमेरिका में मंदी की आशंका से IT पर दबाव देखने को मिल रहा। IT इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट नीचे फिसला है इंफोसिस, TCS 2-2 परसेंट नीचे कामकाज कर रहा है। परसिस्टेंट, कोफोर्ज जैसे मिडकैप IT भी नीचे नजर आ रहे हैं। देश की तीसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयर भी शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गए। बीएसई पर यह 10 फीसदी तेजी के साथ 7.49 रुपये पर पहुंच गया। सरकार के कंपनी के 36,950 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम बकाये को इक्विटी में बदल दिया है। इससे कंपनी की देनदारी में गिरावट आई है और वित्तीय स्थिति मजबूत हुई है। यही वजह है कि कंपनी के शेयरो में आज तेजी देखी जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




