मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Sensex Market : आज एशियाई बाजारों में सकारात्मक दिखी। मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते बैंकिंग, वित्तीय और ऑटो शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ। प्रमुख भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को बढ़त के साथ खुले। सुबह 9:25 बजे बीएसई सेंसेक्स 374 अंक या 0.51% बढ़कर 74,203 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 119 अंक या 0.53% बढ़कर 22,517 पर कारोबार करता दिखा। गिरावट का रुख न होने के कारण निवेशकों के चेहरों पर राैनक छाई।
Sensex Market इसके साथ ही SBI Life, bajaj finance, coal india और tata motors भी टॉप गैनर की लिस्ट में शामिल हैं। इसके अलावा HCL Tech, BPCL, Wipro आज के टॉप लूजर है। इससे पहले 13 मार्च को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। स्टॉक मार्केट के मुख्य इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 73,828 पर क्लोज हुआ। वहीं निफ्टी में भी गिरावट देखी गई थी। एनएसई निफ्टी 73 अंक लुढ़ककर 22,387 पर क्लोज हुआ था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------