नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Sam Altman appeal चैटजीपीटी की नई इमेज जनरेशन सुविधा ने लोगों को ऐसी तकनीक दे दी है कि हर कोई स्टूडियो घिबली जैसी तस्वीरें बनाने में जुट गया है। इससे चैपजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपेनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन को यूजर्स से थोड़ा रुकने की अपील करनी पड़ी है। ऑल्टमैन ने रविवार को सोशल मीडिया पर लोगों से अपील करते हुए मजाक में कहा, ‘क्या आप सभी कृपया तस्वीरें बनाने में संयम बरत सकते हैं, यह पागलपन है। हमारी टीम को नींद की जरूरत है।’
Sam Altman appeal लगभग 30 मिनट बाद, ओपनएआई ने कहा कि सभी ChatGPT सर्विसेस पूरी तरह से ठीक हो गई हैं और आउटेज के दौरान चैटजीपीटी का प्रभावित कंपोनेंट इसका वेब प्लेटफॉर्म था।
Sam Altman appeal दरअसल, ओपनएआई ने ChatGPT-4o पर एक अपडेट के माध्यम से अपना सबसे एडवांस्ड इमेज जनरेटर जारी किया है, जो यूजर्स को अपनी पसंद की किसी भी इमेज को स्टूडियो Ghibli स्टाइल इमेज में बदलने की अनुमति देता है। सभी क्षेत्रों के लोग, जिसमें सेलिब्रिटी से लेकर राजनेता तक शामिल हैं, सोशल मीडिया पर अपनी Ghibli इमेज शेयर कर रहे हैं। GPT-4o मॉडल सटीक और फोटोरीलिस्टिक विजुअल बनाने में सक्षम है, और इसे एक बेहतरीन Ghibli स्टाइल इमेज बनाने के लिए जाना जाता है।
कैसे बनाएं Ghibli Image?
- ChatGPT ऐप या वेबसाइट खोलें। नीचे दिए गए ‘+’ आइकन से अपनी फोटो अपलोड करें।
- लिखें: इसे घिबलीफाई करो या इस फोटो को स्टूडियो घिबली थीम में बदल दो।
- थोड़े इंतजार के बाद आपको मिलेगा खुश कर देने वाला घिबली स्टाइल इमेज।
- फ्री में चैटजीपीटी इस्तेमाल करने वालों के लिए ये सीमा अब तीन फोटो प्रतिदिन कर दी गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------