नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)–CBDT says, Rs 4,600 crore tax earned from 56 lakh ‘updated’ IT returns …केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के प्रमुख नितिन गुप्ता ने कहा कि आयकर विभाग ने पिछले दो वर्षों में करदाताओं द्वारा दाखिल ‘अपडेट’ (अद्यतन) किए गए 56 लाख आईटी रिटर्न से करीब 4,600 करोड़ रुपये का कर अर्जित किया है। गुप्ता ने कहा कि आईटी विभाग ने कर्नाटक के मैसूर में एक मांग प्रबंधन केंद्र स्थापित किया है। यह एक करोड़ रुपये से अधिक की लंबित कर मांगों का निपटारा कर रहा है।
गुप्ता ने कहा, ‘‘ हम लगातार सेवाओं में सुधार कर रहे हैं और मुकदमेबाजी मुक्त माहौल बना रहे हैं। हम रिटर्न को ‘अपडेट’ करने की सुविधा लेकर आए हैं। 56 लाख रिटर्न ‘अपडेट’ किए गए उनसे करीब 4,600 करोड़ रुपये का कर प्राप्त हुआ।’’