नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– PF Interest Rate : EPFO के करोड़ों मेंबर्स को बड़ा झटका मिल सकता है। कल सरकार EPFO पर मिलने वाले ब्याज का ऐलान कर सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि EPFO का सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी PF में जमा पैसे पर मिलने वाले ब्याज में कटौती कर सकती है। शेयर बाजारों और बॉन्ड यील्ड में गिरावट और ज्यादा क्लेम सेटलमेंट को मद्देनजर रखते हुए EPFO का सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी FY2024-25 के लिए ब्याज दर घटा सकता है।
PF Interest Rate : EPFO के बोर्ड की इनवेस्टमेंट कमेटी की पिछले हफ्ते बैठक हुई थी। इसमें ईपीएफओ के इनकम और एक्सपेंडीचर प्रोफाइल पर चर्चा हुई ताकि बोर्ड को ईपीएफ इंटरेस्ट रेट की सिफारिश की जा सके। बोर्ड में शामिल कर्मचारियों के एक प्रतिनिधि ने बताया कि इस साल इंटरेस्ट रेट पिछले साल के मुकाबले कम हो सकता है। इसकी वजह यह है कि हाल के महीनों में बॉन्ड यील्ट में गिरावट आई है। ऐसे में अगर ज्यादा ब्याज दिया जाता है तो फिर ईपीएफओ के पास कोई सरप्लस नहीं रह जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------