नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : October Bank Holidays 2024 : सितंबर का महीना खत्म होने जा रहा है और अक्टूबर की शुरुआत होने वाली है। RBI ने अगले महीने यानी अक्टूबर 2024 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस साल अक्टूबर फेटिव सीजन का सबसे बड़ा महीना साबित होने वाला है। गांधी जयंती, नवरात्री, करवाचौथ, दशहरा और दीवाली जैसे सभी बड़े त्योहार इसी महीने पड़ने वाले हैं। अक्टूबर में 15 दिन छुट्टी रहने वाली है। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियों के साथ ही त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आप अक्टूबर महीने में किसी काम से बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले आपको बैंकों की छुट्टियों के बारे में जान लेना चाहिए कि अक्टूबर महीने में कितने दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी-
October Bank Holidays 2024 : छुट्टियों की लिस्ट –
- 1 अक्टूबर – विधानसभा चुनाव होने के चलते जम्मू में बैंक बंद रहेंगे।
- 2 अक्टूबर – गांधी जयंती के मौके पर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहने वाला है।
- 3 अक्टूबर – नवरात्रि स्थापना के कारण जयपुर में बैंकों में अवकाश रहने वाला है।
- 6 अक्टूबर – रविवार पूरे देश में अवकाश रहेगा।
- 10 अक्टूबर – दुर्गा पूजा, दशहरा और महासप्तमी के कारण अगरतला, गुवाहाटी, कोहिमा और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
- 11 अक्टूबर – दशहरा, महाअष्टमी, महानवमी, आयुध पूजा, दुर्गा पूजा और दुर्गा अष्टमी के कारण अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, ईंटानगर, कोहिमा, इंफाल, कोलकाता, पटना, रांची और शिलांग में बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 12 अक्टूबर – दशहरा, विजयदशमी, दुर्गा पूजा के कारण लगभग पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं।
- 13 अक्टूबर – रविवार पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं।
- 14 अक्टूबर – दुर्गा पूजा या दासेन के कारण गंगटोक में बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 16 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा के अगरतला और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
- 17 अक्टूबर – महर्षि वाल्मीकि जयंती और कांटी बिहू के बेंगलुरु और गुवाहाटी में बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 20 अक्टूबर – रविवार पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
- 26 अक्टूबर – चौथे शनिवार पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
- 27 अक्टूबर – रविवार पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
- 31 अक्टूबर – दीवाली पर लगभग पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------