नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): NPS Vatsalya Plan… वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को ‘एनपीएस वात्सल्य’ योजना की शुरुआत करेंगी। इसके साथ ही वह एनपीएस वात्सल्य की सदस्यता के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की भी शुरुआत करेंगी।
NPS Vatsalya Plan… बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करते समय बच्चों के लिए नई पेंशन योजना ‘वात्सल्य’शुरू करने की घोषणा की थी। एनपीएस वात्सल्य फ्लेक्सिबल कंट्रीब्यूशन और इन्वेस्टमेंट ऑप्शन मुहैया कराती है, जिससे बच्चे के परिजन उसके नाम पर सालाना न्यूनतम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं जबकि मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई लिमिट नहीं है यानी पेरेंट कितनी भी रकम अपने बच्चे के एनपीएस-वात्सल्य खाते में जमा कर सकेंगे।
इसके बाद बच्चे के 18 साल की उम्र का होने तक माता-पिता को हर साल बच्चे के एनपीएस-वात्सल्य खाते में ये डिपॉजिट करना होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------