
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- नेशनल हाइवे का इस्तेमाल करने वाले दोपहिया वाहनों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल पर अब दोपहिया वाहनों को भी टैक्स देना होगा। ये नियम 15 जुलाई से लागू होगा। इस फैसले का असर कई वाहनचालकों पर पड़ेगा। पहले टू व्हीलरों को टैक्स नहीं देना पड़ता था लेकिन 15 जुलाई से टैक्स देना जरूरी हो जाएगा।
कुछ दिन पहले मिडिल क्लास को एक बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार ने 15 अगस्त से राष्ट्रीय राजमार्गों पर तीन हजार रुपये में फास्टैग आधारित वार्षिक टोल पास जारी करने की घोषणा की है। नई टोल नीति (New Toll Rules) का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था और बुधवार को किया गया एलान इसी का हिस्सा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




