नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): IRCTC website Down : भारतीय रेलवे के ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल ऐप गुरुवार को अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं है। रेलवे के टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मेंटनेंस एक्टिविटी के चलते ये प्लेटफॉर्म फिलहाल एक्सेस नहीं किए जा सकते।
इस ऐप के काम ना करने की वजह से भारतीय रेलवे के पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बहुत से लोगों ने IRCTC के नाम का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट किए हैं और इस आउटेज की जानकारी दी। कई लोगों ने केंद्रिय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ऑफिशियल X अकाउंट को टैग करते हुए पोस्ट लिखे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------