नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Instagram services crashed worldwide… Meta के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग एप Instagram के डाउन होने की खबर है। वेबसाइट के आउटेज को ट्रैक करने वाली साइट downdetector.in ने भी Instagram के आउटेज की पुष्टि की है। डाउनडिटेक्टर पर अभी तक करीब 500 लोगों ने आउटेज की शिकायत की है। लोग पोस्टिंग नहीं कर पा रहे हैं।
Instagram services crashed worldwide… ज्यादातर लोगों को ऐप में लॉग इन करने में समस्या आ रही है। जो यूजर्स फोटो या कुछ और कंटेंट पोस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं उनसे पोस्टिंग नहीं हो रही है इस कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 64% से ज्यादा यूजर्स को ऐप में लॉग इन करने में दिक्कत आ रही रही है तो 24 प्रतिशत यूजर्स सर्वर कनेक्शन की परेशानी का सामना कर रहे हैं।