
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- HDFC Bank changed this rule : देश के बड़े निजी बैंक HDFC ने भी अपने सेविंग अकाउंट का मिनिमम बैलेंस बढ़ा दिया है। पहले 10,000 रुपये की लिमिट थी, जो अब बढ़कर 25,000 रुपये हो गई है। अगर आपके खाते में ये रकम नहीं होगी तो बैंक चार्ज लगा सकता है। एचडीएफसी बैंक ने सेमी-अर्बन यानी अर्ध-शहरी शाखाओं में भी मिनिमम बैलेंस की सीमा बढ़ा दी है। पहले इन इलाकों में सिर्फ 5,000 रुपये रखना जरूरी था, लेकिन अब यहां भी 25,000 रुपये रखना अनिवार्य कर दिया गया है।
ग्रामीण शाखाओं के लिए भी नियम बदले गए हैं। पहले गांवों में 5,000 रुपये का न्यूनतम बैलेंस रखना होता था, जो अब बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है। हाल में ही ICICI बैंक ने सेविंग बैंक अकाउंट के नियमों और कुछ सर्विस चार्ज में बड़ा बदलाव किया। ICICI बैंक में नया सेविंग अकाउंट खोल रहे हैं, 10,000 नहीं बल्कि 50,000 रुपये न्यूनतम बैलेंस अकाउंट में रखना होगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











