
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- GST Council Meeting : दिल्ली में आज से दो दिन की GST परिषद की बैठक होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। बैठक में GST रिफॉर्म पर फैसला लिया जाएगा। मौजूदा जीएसटी स्लैब में बदलाव 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में होने वाली सबसे बड़ी घोषणा हो सकती है।
काउंसिल द्वारा 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत जीएसटी स्लैब को पूरी तरह से समाप्त करके जीएसटी स्लैब में बड़े बदलाव किए जाने की उम्मीद है। इससे 12 फीसदी वाले ज्यादातर वस्तुएं और सेवाएं 5 फीसदी और 28 फीसदी वाली वस्तुएं और सेवाएं 18 फीसदी वाले टैक्स स्लैब में आ जाएंगी। केंद्र सरकार चाहती है कि सभी खाद्य पदार्थों और टेक्सटाइल उत्पादों पर 5% टैक्स लगे। अभी इन पर अलग-अलग दरें लगती हैं। इसी तरह, फ्रिज, बड़े TV और एयर कंडीशनर जैसे उत्पादों को 18% के स्लैब में शामिल करने का प्रस्ताव है। इन पर अभी 18% GST लगता है, जो कम हो जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











