
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Google and Meta : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देने के मामले में टेक दिग्गज गूगल और मेटा को समन भेजा है। इन दोनों टेक कंपनियों के प्रतिनिधियों को 28 जुलाई (सोमवार) को ईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी का आरोप है कि गूगल और मेटा ने इन ऐप्स के विज्ञापनों को अपने प्लेटफॉर्म्स पर प्रमुखता से दिखाया, जिससे इनकी पहुंच करोड़ों यूजर्स तक हुई और अवैध मुनाफा अर्जित किया गया।
जांच एजेंसी का मानना है कि हवाला चैनलों के ज़रिए इन पैसों को छुपाया गया ताकि कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके। 10 जुलाई को ईडी ने इस मामले में 29 मशहूर हस्तियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इनमें अभिनेता विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल, प्रणिता सुभाष, मंचू लक्ष्मी और अनन्या नगेला शामिल थें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











