
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Gold silver price : साल के आखिरी दिन सोना खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरेट सोने का भाव घटकर 1,37,600 रुपये रह गया, जो मंगलवार को 1,38,300 रुपये था। वहीं 22 कैरेट सोना 1,27,970 रुपये दर्ज किया गया है, जबकि चांदी का भाव 2,43,700 रुपये रहा।
उधर, दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 1,000 रुपये की तेजी के साथ 2.41 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। यह जानकारी अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने दी।
Gold silver price : हालांकि, सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 2,800 रुपये टूटकर 1,39,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) रह गया। इससे पहले सोमवार को सोना 1,41,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











