
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Gold-Silver price : सोना खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। 24 कैरेट सोने का भाव घटकर 1,38,300 रुपये रह गया, जो सोमवार को 1,42,700 रुपये था। वहीं 22 कैरेट सोना भी सस्ता होकर 1,28,620 रुपये पर पहुंच गया, जबकि एक दिन पहले इसका भाव 1,32,710 रुपये था। इसके अलावा चांदी की कीमत भी कम होकर 2,42,000 रुपये दर्ज की गई, जो पहले 2,55,500 रुपये थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोने-चांदी के वायदा कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी में भारी मुनाफावसूली हुई थी, जबकि सोना भी दबाव में आ गया था। कॉमेक्स पर सोना 4,350.30 डॉलर प्रति औंस पर खुला, जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,343.60 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने तक सोना 25.70 डॉलर की गिरावट के साथ 4,369.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इस साल सोने ने 4,584 डॉलर प्रति औंस का उच्चतम स्तर छुआ है।
Gold-Silver price : वहीं कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 71.68 डॉलर प्रति औंस पर खुले, जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 70.46 डॉलर था। खबर लिखे जाने तक चांदी 2.45 डॉलर की तेजी के साथ 72.92 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। इस साल चांदी ने 82.67 डॉलर प्रति औंस का उच्चतम स्तर दर्ज किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











