मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) – Gold Rate… सोने की कीमत रिकार्ड तोड़ रही है। आज यह कीमत अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, मंगलवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 204 रुपए बढ़कर 74,671 रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को इसके दाम 74,467 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
Gold Rate… चांदी की कीमत में भी आज बढ़त देखने को मिली है। ये 312 रुपए महंगी होकर 88,068 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। इससे पहले चांदी 87,756 रुपए पर थी। इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें, तो मंगलवार को बाजार में उसकी कीमत 160 रुपये बढ़कर 57230 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं 23 सितंबर को इसका भाव 57070 रुपये प्रति 10 ग्राम था. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए। इसके अलावा हॉलमार्क भी देखना चाहिए। वैसे तो 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन ज्वेलरी के लिए 18 से 22 कैरेट सोना उपयुक्त होता है।