नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Gold Rate : सोने की कीमतें (Gold Rate) हर रोज रिकॉर्ड बना रही हैं। मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही ये 1700 रुपये से ज्यादा की बढ़त के साथ 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकलकर नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। घरेलू मार्केट की अगर बात करें, तो सोने का भाव मेकिंग चार्ज और GST के साथ 100000 रुपये के पार निकल गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3,430 डॉलर प्रति औंस हो गई।
Gold Rate : यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। दिल्ली के ऑल बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने बताया कि सोमवार शाम को दिल्ली के बाजार में जीएसटी के साथ सोना प्रति 10 ग्राम एक लाख रुपये से ज्यादा में बिक रहा था। मंगलवार को MCX पर भी सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। जून वायदा के लिए यह 98 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ, गिरते डॉलर, आर्थिक मंदी की आशंकाओं ने सोने की कीमतों को आसमान छूने पर मजबूर कर दिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------