मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) : Gold Price Weekly : सोने की कीमतें जानने को लेकर हर किसी में उत्सकुता में बनी रहती है। उत्सुकता इसलिए क्योंकि लोगों ने निवेश और खरीदारी के ताैर पर सोना खरीदना होता है। इस हफ्ते सोने के खरीदारों की चांदी लग गई और सप्ताह की शुरुआत में ही सोमवार (14 अगस्त) सोना 58,874 रुपए पर था, जोकि अब, यानी 19 अगस्त को 58,471 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 403 रुपए की गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel Price : एसएमएस से जानें क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत, इस नंबर पर करना होगा मैसेज
Gold Price Weekly : इस शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 58471 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ। 23 कैरेट सोने का भाव 58237 रुपये और 22 कैरेट का भाव 53559 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट सोने का भाव 43853 रुपये और 14 कैरेट गोल्ड 34206 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी 70447 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इस लिहाज से देखें तो सोना अपने ऑल टाइम हाई 3368 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता मिला।