
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Gold price 2026: नए साल को लेकर निवेशकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि सोने की कीमतें किस दिशा में जाएंगी। Goldman Sachs Group की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, 2026 में भी सोने की कीमतों में तेजी का रुझान बना रह सकता है। रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया है कि आने वाले समय में कच्चे तेल के दामों में भी उछाल देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि 2025 निवेश के लिहाज से सोने के लिए बेहद शानदार साल रहा, जब गोल्ड ने लगातार नए रिकॉर्ड बनाए।
कितनी हो सकती है कीमत?
ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल सोने के दाम नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं। Goldman Sachs Group का अनुमान है कि 2026 में सोने की कीमत 4,900 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है, जो भारतीय बाजार में करीब 1,55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बराबर होगी। यदि यह अनुमान सही साबित होता है, तो 2026 भी गोल्ड निवेशकों के लिए बेहतर साल साबित हो सकता है।
Gold price 2026: Ibjarates की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव 1,31,779 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था। वहीं, चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली और इसका भाव 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार चला गया। शुक्रवार को चांदी 2,00,067 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। हालांकि, जहां चांदी में तेजी बनी हुई है, वहीं बीते दो दिनों में सोने की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











