
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)- Gold has become expensive : सोने-चांदी के दाम आलटाइम हाई पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सोना 1,805 रुपए बढ़कर 1,33,584 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले ये 1,31,779 रुपए पर था।
1 किलो चांदी की कीमत 7,483 रुपए बढ़कर 2,07,550 रुपए पर पहुंच गई हैं। इससे इससे पहले ये 2,00,067 रुपए पर थी। 19 दिसंबर को सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखी गई थी, उस दिन 24 कैरेट सोना करीब 660 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ था, जबकि 22 कैरेट सोने में लगभग 600 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई थी। इसके बाद से दाम स्थिर बने हुए हैं, जिससे बाजार में संतुलन की स्थिति दिखाई दे रही है। वैसे अगर आप गहनों के लिए सोना खरीदने की सोच रहे हैं, तो मौजूदा स्थिर रेट एक अच्छा मौका हो सकता है। हालांकि निवेश के लिहाज से एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय संकेतों पर नजर रखना जरूरी है, क्योंकि आने वाले दिनों में दाम फिर से हिल सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











