
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- GAIL Share Price : महारत्न पीएसयू कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार, 28 नवंबर को भारी गिरावट दर्ज की गई। इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान GAIL के शेयर 6.5% तक टूट गए। तेजी वाले बाजार में भी शेयर में आई यह गिरावट पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) द्वारा की गई टैरिफ बढ़ोतरी से जुड़ी रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक टैरिफ हाइक बाजार की उम्मीदों और कंपनी के अपने प्रस्ताव से काफी कम थी, जिसके कारण निवेशकों की धारणा कमजोर पड़ी।

GAIL Share Price Today: खुलते ही गिरकर दिन के निचले स्तर पर
BSE पर GAIL का शेयर 171.80 रुपये पर खुला, जो कि दिन का सबसे निचला स्तर भी रहा और पिछले बंद भाव 183.80 रुपये से करीब 6.5% नीचे था। बाद में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली, और सुबह 11:22 बजे शेयर 5.85% की गिरावट के साथ 173.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

GAIL Share Price : Tariff Hike के बावजूद GAIL के शेयर क्यों गिरे?
कई महीनों की देरी के बाद PNGRB ने GAIL की इंटीग्रेटेड नेचुरल गैस पाइपलाइन के लिए 12% टैरिफ वृद्धि को मंजूरी दी है, जो जनवरी 2026 से लागू होगी। हालांकि, यह बढ़ोतरी बाजार अनुमानों और कंपनी की अपेक्षा से काफी कम रही, जिस कारण निवेशकों को निराशा हुई और शेयर पर दबाव बढ़ गया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











