नोएडा (डीएनआर) EV INDIA EXPO 2023 : प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दे रही है और पैट्रोल व डीज़ल के बढ़ते दामों को देखते हुए इलैक्ट्रिक वाहन लोगों की पहली पसंद बनना शुरु हो गए हैं और भारत में बहुत सी कंपनीया इस पर काम कर रही हैं।
नोयडा में आयोजित तीन दिवसीय ईवी एक्सपो में इसकी पूरी झलक देखने को मिली। यहां पर कई तरह के ईलैक्ट्रिक टूविहलर थ्री वीलहर व फोर वीलहर देखने को मिले पर सबमे सबसे बढ़ी सामानता यही रही कि यह सभी वाहन बिजली से चलने वाले थे।
मध्यम वर्गीय लोगों के लिए सस्ती कार का सपना भले ही टाटा नैनों ने पूरा किया था पर अब यह नई कार फिलहाल मार्केट में उपलब्ध नहीं पर इसी तरह की एक सस्ती कार ईवी ईंडिया एक्सपो 2023 में सबके आकर्षण का केंद्र बनी रही।
इस कार ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खीचा । Yakuza की इस तीन सीटर कार को देखने के लिए लोगों की भीड उमड़ती रही।
EV INDIA EXPO 2023 : इसके साथ ही कई नई तकनीकों पर भी लगातार देश में काम हो रहा है जिनसे प्रदूशन कम हो और साथ ही आपकी जेब पर बोझ कम पढ़े। तीन दिवसीय ईवी इंडिया एक्सपो 2023 में कई ऐसी गाड़ियां दिखीं।
Video : EV INDIA EXPO 2023, सबके आकर्षण का केंद्र बनी ये कार, तस्वीरों में देखें खास झलकीयां
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------