नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Cylinder price hike… आज महीने के पहले दिन ही जनता को महंगाई का झटका लगा है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 अक्टूबर से कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। नई दरें आज से लागू भी हो गई हैं। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 48.5 रुपये का इजाफा किया है।
Cylinder price hike… अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर का दाम 1,740 रुपये है। वहीं, कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,850 रुपये, मुंबई में 1,692 रुपये और चेन्नई में 1,903 रुपये में मिलेगा। 19 किलोग्राम वाले LPG Cylinder Price में बीते जुलाई 2024 महीने के बाद से लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, एक ओर जहां 1 जुलाई 2024 ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG Price Cut का तोहफा दिया था और राजधानी दिल्ली में इस सिलेंडर के दाम 30 रुपये तक कम हो गए थे, लेकिन अगले ही महीने यानी अगस्त 2024 में 19KG वाला गैस सिलेंडर 8.50 रुपये तक महंगा हुआ था। वहीं सितंबर महीने की पहली तारीख को भी ग्राहकों को झटका लगा था और ये दिल्ली में इसकी कीमत में सीधे 39 रुपये का इजाफा किया गया था।