
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Cyber Crime अगर आप इंटरनेट से कोई एप डाऊनलोड करते हैं तो थोड़ा ख्याल रखें नहीं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। शीशमहल काठगोदाम निवासी एक दीपक ने पुलिस को बताया कि उसके एक दोस्त ने ऑनलाइन एप के बारे में बताया। यह भी बताया कि एप से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
एप का नाम एलजी लाइफ गुड ऑनलाइन था। इसके माध्यम से शॉपिंग की जाती हैं। पुलिस का कहना है कि एप को चलाने के बाद कुछ निजी जानकारी साइबर अपराधियों ने ले ली। जिस कारण युवक के खाते से सबसे पहले 50 हजार रुपये साफ हो गए। अगले दिन फिर दूसरे ट्रांजेक्शन में 60 हजार, 2247 रुपये, चौथे ट्रांजेक्शन 12 हजार रुपये, पांचवें ट्रांजेक्शन में 64 हजार से अधिक और छठे ट्रांजेक्शन में 21 हजार रुपये खाते से साफ हो गए। कुल 2.10 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हो गई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











