नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– Business News : अगर आप लखपति बनना चाहते हैं तो आपके लिए एसबीआई बड़ी अच्छी योजना लाया है। हर घर लखपति योजना के तहत कस्टमर के लिए खास तरह से खास राशि जमा करने पर तय समय में एक लाख या उसके मल्टीपल में अमाउंट जमा करने के लिए डिजाइन किया गया है। RD स्कीम का नाम हर घर लखपति रखा गया है। इसके अलावा 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए भी एसबीआई पैट्रन नाम से एक नई योजना लॉन्च की है।
एसबीआई पैट्रन स्कीम को खास तौर पर बुजुर्गों के लिए तैयार किया गया है। यह फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम एसबीआई के नए और पुराने दोनों तरह के कस्टमर्स के लिए है। एसबीआई के मुताबिक, इन स्कीम्स के लॉन्च करने का मकसद इनोवेशन के जरिए डिपॉजिट के मामले में बाजार में अपनी लीडरशिप को बनाए रखना है। वैसे हर घर लखपति योजना की अवधि तीन वर्ष होगी और इस पर सामान्य ब्याज दर की ही अदाएगी की जाएगी। एसबीआई तीन से पांच वर्ष से ज्यादा अवधि की आवर्ति जमा योजना पर 6.75 फीसद का ब्याज देता है जबकि बुजुर्गों के लिए इस अवधि पर 7.25 फीसद का ब्याज दिया जाता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------