

मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) – Buisness News : दुनिया की सबसे चर्चित ईवी कंपनी Tesla ने भारत में अपना पहला शोरूम खोल लिया है। एलन मस्क की इस कंपनी का पहला Tesla Experience Centre मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में ओपन हुआ। इस एरिया को शहर का हाई-प्रोफाइल कमर्शियल हब कहा जाता है। साल 2016 में कुछ लोगों ने टेस्ला मॉडल 3 के लिए बुकिंग भी की थी, लेकिन बाद में कंपनी ने उन्हें रिफंड कर दिया था। अब टेस्ला ने भारत को अपने अगले ग्रोथ मार्केट के रूप में चुना है और शुरुआत के लिए मुंबई, दिल्ली और बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में अपने शोरूम और एक्सपीरियंस सेंटर्स खोलेगी।
टेस्ला के इस शोरूम के शुभारंभ के मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने टेस्ला को भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने के लिए आमंत्रित किया। फडणवीस ने कहा कि, इलेक्ट्रिक कारों के मैन्युफैक्चरिंग और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए हमारी पॉलिसी अच्छी है। इसके अलावा हम मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहित कर रहे हैं। यह एक अच्छी शुरुआत है, हम भारत में अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) मैन्युफैक्चरिंग देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि, मुझे यकीन है कि उचित समय पर टेस्ला इस बारे में सोचेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




