मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) -Buisness News : इंटरनेट की दुनिया में धमाल मचने वाला है। दरअसल में जियो और एयरटेल ने एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनी स्पेसएक्स के साथ साझेदारी की है। साझेदारी के तहत भारत में जियो और एयरटेल सैटेलाइट इंटरनेट की सर्विस देंगे। इसका बड़ा फायदा यह होगा कि उन दूर दराज इलाकों में भी इंटरनेट की सर्विस मिल सकेगी जहां सेलुलर नेटवर्क उपलब्ध नहीं है या फिर जहां टावर नहीं लगाए जा सकते हैं। सैटेलाइट इंटरनेट उन इलाकों में भी उपलब्ध होता है, जहां पारंपरिक इंटरनेट कनेक्शन जैसे फाइबर ऑप्टिक या केबल इंटरनेट नहीं पहुंच सकते। यह ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
Buisness News : नए सैटेलाइट इंटरनेट तकनीकों, जैसे एलन मस्क की Starlink से यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट मिल सकता है, जो सामान्य ब्रॉडबैंड कनेक्शन से बेहतर है। सैटेलाइट इंटरनेट पूरी दुनिया में कहीं भी काम करता है, बशर्ते आप सैटेलाइट का सिग्नल प्राप्त कर सकें। सैटेलाइट इंटरनेट का सेटअप अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन की तुलना में अक्सर जल्दी होता है, क्योंकि इसमें किसी बड़ी बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं होती।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------