नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Budget Session : संसद के बजट सत्र की शुरुआत आज से है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन के बाहर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बजट सत्र के प्रारंभ में मैं समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को प्रणाम करता हूं। ऐसे अवसर पर सदियों से हमारे यहां मां लक्ष्मी का पुण्य स्मरण किया जाता है। मां लक्ष्मी हमें सिद्धि और विवेक देती हैं। समृद्धि और कल्याण भी देती हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब एवं मध्यम वर्गीय समुदाय पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहे।
Budget Session बजट सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष के कई नेताओं ने कल गुरुवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आवंटित दिनों पर एक अंतरिम समय सारिणी जारी करके केंद्र सरकार ने संसदीय परंपराओं का उल्लंघन किया है. उनका कहना है कि इस तरह के फैसले कार्य मंत्रणा समिति (बीएससी) लेती है, जिसमें कई पार्टियों के नेता शामिल होते हैं। उल्लेखनीय है कि कल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------