चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) – किसी भी वित्तीय वर्ष का अंतिम माह मार्च ही होता है। इस माह में सारे वित्तीय काम कंप्लीट किए जाते हैं। इस माह में कई दिन बैंक बंद रहेंगे। छुट्टियों की लिस्ट इस प्रकार हैः
2 मार्च, रविवार : संडे हॉलिडे : इस दिन देश के सभी बैंकों का अवकाश रहेगा।
7 मार्च, शुक्रवार : चापचर कुट फेस्टिवल : इस दिन देश के आईजॉल में बैंकों का अवकाश रहने वाला है।
8 मार्च, शुक्रवार : चापचर कुट फेस्टिवल : इस दिन देश के आईजॉल में बैंकों का अवकाश रहने वाला है।
9 मार्च, शनिवार : दूसरा शनिवार : इस दिन देश के सभी बैंकों का अवकाश रहेगा।
13 मार्च, गुरुवार : होलिका दहन : देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची और तिरुवंगपुरम में बैंकों का अवकाश रहने वाला है।
14 मार्च, शुक्रवार : रंग वाली होगी : इस पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा।
15 मार्च, शनिवार : याओसेंग डे : इस दिन अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, पटना में बैंकों का अवकाश रहेगा।
16 मार्च, रविवार : संडे हॉलिडे : इस दिन देश के सभी बैंकों का अवकाश रहेगा।
22 मार्च, शनिवार : चौथा शनिवार और बिहार दिवस : इस दिन चौथे शनिवार होने की वजह से पूरे देश में अवकाश रहेगा. लेकिन बिहार दिवस होने की वजह से बिहार में बैंकों का विशेष अवकाश होगा।
23 मार्च, रविवार : संडे हॉलिडे : इस दिन देश के सभी बैंकों का अवकाश रहेगा।
27 मार्च, गुरुवार : शब-ए-कद्र : इस दिन जम्मू और श्रीनगर में बैंकों का अवकाश रहने वाला है।
28 मार्च, शुक्रवार: जमात उल विदा : इस दिन जम्मू और श्रीनगर में बैंकों का अवकाश रहने वाला है।
30 मार्च, रविवार : संडे हॉलिडे : इस दिन देश के सभी बैंकों का अवकाश रहेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------