नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Ban on Fake Call…फर्जी कॉल को रोकने के लिए केंद्र सरकार स्वदेशी ट्रूकॉलर जैसा ऐप लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट की मानें तो ये ऐप आपको कॉलर की असली आईडी की जानकारी देगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये नया ऐप आपको कॉलर के नंबर के साथ -साथ उसका असली नाम भी दिखाएगा, जो उसने कनेक्शन लेते समय फॉर्म में भरा होगा । इससे फेक कॉल की समस्या को कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही आप तय कर सकेंगे कि आपको ये कॉल उठानी है या नहीं। कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) कहा जा रहा है।
Ban on Fake Call… अब फोन पर वही नाम आएगा, जो उसने अपने मोबाइल कनेक्शन के फॉर्म में दिया होगा। इस तरह फर्जी कॉल पर लगाम लगेगी और असली कॉलर की पहचान होगी। दरअसल इस बारे में ट्राई ने 29.11.2022 को ‘दूरसंचार नेटवर्क में कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) का परिचय’ पर एक परामर्श पत्र जारी किया था। इसमें सभी हितधारकों की टिप्पणिया मांगी गईं थीं. इसके लिए परामर्श पत्र पर एक ओपन हाउस चर्चा 09.03.2023 को वर्चुअल मोड के जरिये आयोजित की गई थी।