
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Apple starts selling the 17 series : टेक दिग्गज Apple ने आज 19 सितंबर को iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी। हमेशा की तरह नए iPhone के लिए दिल्ली से लेकर मुंबई तक Apple स्टोर्स के बाहर प्रशंसकों की लंबी कतारें देखी गईं। 9 सितंबर को लॉन्च हुए नए iPhone 17 सीरीज की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों लाइन में इंतजार करते दिखे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ लोगों ने 7 से 8 घंटे तक इंतजार किया, जबकि कई ग्राहकों ने पहले ही बुकिंग करा ली थी। हालांकि, खरीदार बताए गए स्टोर्स के बाहर लंबी कतार से बचने के लिए मॉडल को ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।
दिग्गज टेक कंपनी ने अपने नए आईफोन, ऐप्पल वॉच और एयरपॉड्स को Apple India की वेबसाइट, Apple Store ऐप और लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म समेत ऑफलाइन रिटेलर्स पर भी उपलब्ध कराया है। देश में ऐप्पल के ऑफिशियल स्टोर्स से भी नए आईफोन्स को खरीदा जा सकता है। फिलहाल भारत में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे में ऐप्पल स्टोर मौजूद हैं। सुबह 8 बजे से इन स्टोर्स पर बिक्री शुरू हो गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











