नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट में बायजूस के संस्थापक रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। इससे पहले रवीन्द्रन के खिलाफ एलओसी “ओन इंटिमेशन” जारी किया था, जिसमें इमीग्रेशन अधिकारी किसी के बाहर जाने की जानकारी कंसर्न ऑथोरिटी को देते है, लेकिन इसे देश छोड़ने से नही रोका जाता। अब एलओसी खुलने के बाद रवीन्द्रन देश छोड़ कर नही जा सकते। ईडी ने कहा, “कंपनी ने कहा था कि उसने भारत के बाहर महत्वपूर्ण विदेशी धन भेजा और विदेशों में निवेश किया, जो कथित तौर पर फेमा, 1999 के प्रावधानों का उल्लंघन था और इससे भारत सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ।” कंपनी पर अप्रैल 2023 की छापेमारी के बाद ईडी ने एक बयान में दावा किया था कि बायजू पर फेमा सर्च से पता चला है कि कंपनी को 2011 से 2023 तक लगभग ₹28,000 करोड़ का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त हुआ है।
Action on Byjus… बायजूस पर ईडी का शिकंजा, संस्थापक रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
By Vandna Malhotra1 Min Read