चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट): 2000 Note Exchange : 2 हजार के नोटों को प्रचलन से बाहर करने को लेकर बैंकों में नोट जमा कराने के लिए जो मोहलत दी गई थी वो खत्म हो गई है। अब आरबीआई मुख्यालय में नोट जमा हो रहे हैं। चंडीगढ़ में आरबीआई के कार्यालय के बाहर लंबी कतार देखने को मिल रही है। यहां हिमाचल, हरियाणा और पंजाब से दूर-दूर से लोग अपने 2000 के नोट बदलने के लिए आए।
कमर्शियल बैंक द्वारा 2 हजार के नोट स्वीकार करना बंद करने के बाद लोगों ने अब नोटों को बदलने के लिए आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक)के 19 कार्यालयों के बाहर लाइन लगाना शुरू कर दिया है। इन नोटों को बदलने या बैंक खातों में जमा कराने की समयसीमा पहले 30 सितंबर थी, बाद में यह समयसीमा सात अक्टूबर तक बढ़ा दी गई। बैंक शाखाओं में जमा और विनिमय दोनों सेवाएं सात अक्टूबर को बंद कर दी गई थीं।
2000 Note Exchange : आठ अक्टूबर से व्यक्तियों को आरबीआई के 19 कार्यालयों में मुद्रा का आदान-प्रदान करने या उनके बैंक खातों में समतुल्य राशि जमा करने का विकल्प प्रदान किया गया है। आरबीआई के मुताबिक 10 हजार करोड़ रुपये मुद्रा नोट ही प्रचलन में रहे। जिस तारीख को आरबीआई ने बैंक नोट को वापस लेने का फैसला लिया था, उस दिन (19 मई, 2023) कारोबार बंद होने पर प्रचलन में 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था।