बॉलीवुड (वीकैंड रिपोर्ट) South Indian Actor Divorce: साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत को लेकर सिंगर सुचित्रा ने बड़े खुलासे किए हैं। बता दें की साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत की 2022 में डाइवोर्स हो गया था। डाइवोर्स की वजह दोनों ने मीडिया को नहीं बताई थी। डाइवोर्स को लेकर सिंगर सुचित्रा ने बताया की ये दोनों एक दूसरे को चीट कर रहे थे। आइए बताते है की इसके साथ और भी क्या बोली सिंगर सुचित्रा।
साउथ सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत दोनों कपल ने किया था एक दूसरे को cheat….
आपको बता दें की हल ही में सुचित्रा ने यूट्यूब चैनल कुमुदम के साथ इंटरव्यू के दौरान इंडस्ट्री में चल रहे कई घोटालों पर खुलकर बात की। जिसमे उन्होंने ने चौंका देने वाले खुलासे किए हैं। चित्रा ने कहा की ऐश्वर्या धनुष को बोल रही थी की उसने चीट किया है, सच तो यह है की इन दोनों ने एक दूसरे को चीट किया है शादी में रहने के दौरान ये दोनों किसी और के साथ डेट पर जाते थे।
@iTranslateApp English @TranslateMom
— fun (@thefunpersonra1) May 13, 2024
जिसके बाद सुचित्रा से पूछा गया की आपके पास इनके क्या सबूत है तो चित्रा बोली थोड़-थोड़ी इनफार्मेशन है मेरे पास की कैसे ”बार” में बैठ कर डेट में एक दूसरे के साथ दारू पीते थे । जब उनसे पूछा गया कि क्या डेट पर जाना असामान्य नहीं है? तो सुचित्रा ने जवाब देते हुए पूछा, ‘जब आप शादी में होंगे, तो क्या आप डेट पर जाएंगे?’. इसके अलावा सुचित्रा ने कहा, ‘धनुष एक बेहतर पिता हैं. उन्होंने रजनीकांत का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि बच्चे अपने दादा के साथ रहेंगे’
इस इंटरव्यू के दौरान सुचित्रा की वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसको देख फैंस हैरान है और तरह-तरह के कमैंट्स आ रहे है। सुचित्रा बोली की ये ऐसे कपल है जो सिस्टेमिटेकली एक दूसरे को धोखा दे रहें हैं। चित्रा बोली कि ऐश्वर्या एक अच्छी माँ भी नहीं बन पाई हैं । बल्कि पिता जरूर अच्छे हैं।